मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का पांचवे चरण का मतदान मेजा क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिसमें मेजा से 14 और कोरांव से 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई वी एम में बंद हो गया।सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में कुछ स्थानों पर फर्जी मत पड़ने और बूथ कैप्चरिंग करने का असफल प्रयास किया गया।सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते सामान्य ढंग से मतदान संपन्न हो गया।
मेजा विधान सभा के गुनई गहरपुर के आंगनबाड़ी में बने बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत पर पुलिस ने युवक को उठा लिया। वहीं मेजा विधान सभा के जफरा बूथ पर कथित रूप से बूथ कैप्चरिंग के प्रयास करने की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरीय मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बलों को उनके कर्तव्यों के प्रति सचेत किया।इसके अलावा लगभग विकास खंड मेजा अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुर्की कला में 50 प्रतिशत, मेडरा में 60,जमुआ में 61, गहरपुर में 59,मेजा में 50 और अंतरी में 60 प्रतिशत मतदान हुआ।कुल मिलाकर मेजा में करीब 55 और कोरांव में 54 प्रतिशत मतदान हुआ।फिलहाल लोगों में मतदान के बाद कायसो का दौर जारी हो गया है।