बूथ पर ह्वील चेयर न होने से 95 वर्षीया बुजुर्ग महिला को हुई परेशानी
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नहवाई बूथ संख्या 294 पर बुजुर्ग मतदाताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
नहवाई ग्राम पंचायत निवासी पूर्व बीएसए अशोक नाथ तिवारी की बुजुर्ग 95 वर्षीया माँ धर्म कुमारी तिवारी पत्नी स्वर्गीय कृपा शंकर तिवारी मतदान के लिए गयीं, तो वहाँ बुजुर्गों के लिए ह्वील चेयर की प्रशासनिक व्यवस्था न होने से उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ी । मौजूद परिजन प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठाकर किसी तरह घर पहुंचाया । बुजुर्ग महिला के नाती हाईकोर्ट अधिवक्ता कृष्णा तिवारी ने चुनाव आयोग, महिला आयोग पीएम से मामले की शिकायत की है ।