कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। कोरांव के पियरी गांव में एक तीस वर्षीय युवक बृजलाल मौर्य पुत्र राजमणि की चारा सिर पर ले जाते समय ग्यारह हजार विद्युत करंट टच होने से झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया।मृतक तीन बच्चे का बाप है। एक पुत्र सात साल और दो बेटियां तथा पत्नी का और परिजन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। थाने पर दी गई तहरीर में बिजली विभाग को कई बार शिकायत के बावजूद विद्युत तार ढीला को दुरुस्त किए जाने की शिकायत पर ठीक न किए जाने से घटना घटित होने का आरोप लगाया है।