Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भोगन गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, प्रशासन लौटा बैरंग

SV News

कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण मतदान में कोरांव में लगभग पचास प्रतिशत मतदान हुए। जिसमें भोगन गांव के लोगों ने कैनाल नहीं तो मतदान नहीं करके वोट करने से बहिष्कार किया। मतदान बहिष्कार करने की दशा में प्रशासन के हांथ पांव फुलने लगे जिसको लेकर सीडीओ सीपू गिरी एवं एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित मतदान स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मतदान करने की बात कही किंतु ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि वह एक भी बात उनकी मानने को तैयार नहीं हुए। जब ग्रामीण शासन प्रशासन की बात नहीं माने तो पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती एक महिला विद्या देवी पत्नी त्रिभूवन को बिना किसी पहचान पत्र के मतदान स्थल पर ले जाकर बूथ संख्या 326 पर वोट डलवा देने का काम किया।

SV News

प्रशासन के इस क्रियाकलाप से नाराज होकर ग्रामीण काफी हंगामा किए और मौजूद सीडीओ सीपू गिरी, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सहित सैकड़ों पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स की गाड़ियों को रोकने के लिए सड़क के दोनों तरफ पत्थर जोड़कर रोकने की कोशिश की किन्तु उसको हटाकर सभी अधिकारी वापस चलें गए। ग्रामीणों का आरोप था कि वर्ष 2012 से प्रतिनिधियों से कैनाल की मांग की जाती रही किन्तु कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर मतदान बहिष्कार किया गया। इसी तरह घूघा गांव में लोगों ने मतदान बहिष्कार करने की कोशिश कि किंतु वहां के ग्रामीणों ने प्रशासन और ग्राम प्रधान पर पैसे लेकर जबरदस्ती बूथ संख्या 399 पर शाम साढ़े तीन बजे तक 121 लोगों का मतदान कराने का आरोप लगाया गया। मतदान प्रतिशत जानने के लिए उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु वह जानकारी देने में असमर्थ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad