अखिलेश यादव यूपी की पहचान और भारत के भविष्य: नरेन्द्र सिंह
मैनपुरी (नेशनल डेस्क)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह मैनपुरी (करहल) छेत्र मे एक वैवाहिक समारोह मे शामिल होने प्रयागराज से आये। इसी बहाने उन्होने कीरत पुर, रतिभानपुर, कांकन, चित्तर पुर, नगला जूला, बदसुई डिल्हासहन सहित कई गाँवो मे सम्पर्क करके लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव यूपी की पहचान एवं इस देश के भविष्य हैं' कुछ साम्प्रदायिक शक्तियाँ प्रदेश की पहचान के खिलाफ षडयंत्र करना चाह रही हैं। जिसका मुँहतोड़ जबाब जनता जनार्दन इस चुनाव मे देने जा रही है।
विकास की जगह उन्माद का वातावरण पैदा करने वाली भाजपा को अब जनता बर्दाश्त नही करेगी।
अखिलेश यादव जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए यूपी वासी उतावला हो रहे हैं। अब तो लोग केवल मतदान की तिथियों का इन्तजार कर रहे हैं।
इस अवसर पर कृष्ण पाल सिंह, आर पी सिंह , धनपाल सिंह, रामबहादुर सिंह, हर नाथ सिंह, रघुवीर सिंह, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र यादव, संदीप सिंह, शिशुपाल सिंह, शिवपाल सिंह, छुटकूल सिंह सहित कई लोग रहे।