मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। प्रयागराज जनपद की मेजा विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अखरी शाहपुर मे पुलिस टीम के साथ कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी व पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी मे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।
सभी अधिकारियों व पैरामिलिट्री पुलिस बल द्वारा अपने अपने ड्यूटी स्थान पर भ्रमण किया जा रहा है। जिससे जनपद में चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके। वहीं विधानसभा क्षेत्र मेजा के मांडा ब्लॉक के बेला अहिरान गांव मे मांडा पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी मे विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।