Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ से साइकिल सवार एक की मौत, एक घायल

SV News

यमुनापार के कोरांव इलाके बताए गए साइकिल सवार दोनों युवक

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एक साइकिल से बाज़ार जा रहे दो चचेरे भाइयों संजय और अर्जुन (उम्र क़रीब 21 वर्ष) का झोला जो उनकी ही साइकिल की हैंडिल पर टँगा था, वह अचानक गिर गया, जिसके कारण संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट होने के कारण अर्जुन की मौत हो गई तथा संजय को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल मे जुट गई।


इस सूचना पर तत्काल सीओ सिटी (प्रथम) तथा पुलिस टीमों द्वारा मौक़े पर पहुँच कर मृतक (अर्जुन कोल पुत्र बाबूलाल कोल (21), ग्राम रामगढ़, थाना कोराँव के शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया। तथा, साइकिल सवार दूसरे लड़के संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोराँव जो कि मामूली चोटिल है, उससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि गहन पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केन्द्र से होना नहीं पाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad