मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। युवाशक्ति मांडा की टीम ने शत प्रतिशत मतदान हेतु रविवार सुबह लोगों से अपील की । युवाशक्ति मांडा की टीम ने रविवार प्रातः लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की । दौरान मतदान लोगों से कोविद गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता के पालन की भी अपेक्षा की । टीम में विजय शंकर द्विवेदी, ज्ञानेश्वर प्रसाद शास्त्री, अतुल वैभव द्विवेदी, रवि भूषण द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी, शुभम् द्विवेदी, आंजनेय द्विवेदी, मोहम्मद गुलाम, सर्वेश चतुर्वेदी, धर्म जीत द्विवेदी, जयकांत मिश्रा, आकाश सोनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।