प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह नौ बजे के बाद लोग मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखने लगी। कड़ी धूप में लाइन में लगकर लोगों ने मतदान किया। सुबह नौ बजे तक जिले में 7.01 प्रतिशत, 11 बजे तक 18.62 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 30.37 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अलग-अलग विधानसभा सीट के अनुसार मतदान प्रतिशत की बात करें तो फाफामऊ में दोपहर एक बजे तक 32.50 प्रतिशत, सोरांव में 30, फूलपुर में 33.70, प्रतापपुर में 32.25, हंडिया में 35, मेजा में 34 और करछना में 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी क्रम में इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 27 प्रतिशत, इलाहाबाद दक्षिणी में 25.03, बारा 31.35, कोरांव 35 प्रतिशत और इलाहाबाद उत्तरी में सबसे कम 20.50 मतदान हुआ।