प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज होगा। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह के संदेश भेजे जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। इंटरनेट मीडिया के दर्जनों अकाउंट पुलिस के रडार पर हैं। चुनाव के दौरान शरारतीतत्व इंटरनेट मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर चुनाव में खलल न डाल सकें, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस इंटरनेट साइट्स की निगरानी कर रही है। साइबर सेल विशेष तौर पर नजर जमाए हुए हैं। सात टीमें इसमें लगी हैं। इसके रडार पर यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप समेत अन्य साइट्स हैं। क्योंकि शरारतीतत्व इंटरनेट मीडिया की मदद से वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकते हैं। साथ ही भड़काऊ व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट के बारे में पता लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया गया है। एसएसपी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट की निगरानी की जा रही है। अगर किसी ने गलत तरीके का पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट फेसबुक, वाट्सएप, मैसेंजर पर होने वाले पोस्ट पर यह देखेंगे कि कौन क्या पोस्ट कर रहा है। किसी दूसरे प्रत्याशी के खिलाफ गलत पोस्ट कर रहा है और इससे माहौल खराब हो सकता है तो उस व्यक्ति को चिह्नित करके संबंधित थाने को जानकारी देगी। संबंधित थाने स्तर से तत्काल जांच करके कार्रवाई की जाएगी।