प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) की तैनाती होगी। सभी जवानों के हाथ में एके-47, इंसास रायफल जैसे अत्याधुनिक हथियार रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मतदान केंद्रों का सुरक्षा घेरा सात स्तरीय बनाया गया है। पहले चक्र में बूथ पर सिविल पुलिस, दूसरे स्तर पर सीपीएमएफ, तीसरे स्तर सेक्टर, चौथे में जोनल, पांचवे में सीओ और एसडीएम, छठें चक्र में एडीएम व एडिशनल एसपी और सातवें चक्र में जिलाधिकारी व एसएसपी की मोबाइल टीम काम करेगी। सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी को छोड़कर कोई भी शख्स मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल और अस्त्र, शस्त्र का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बल के जवानों को दी गई है। सभी मतदान केंद्र पर कुल 35 हजार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें सिविल पुलिस और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। पुलिस लाइन के मैदान में एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी डा. राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियोंको ब्रीफ किया। उन्हें स्पष्ट तौर पर बताया गया कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। अधिकारियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव पर जोर दिया है। साथ ही मतदान के वक्त किसी तरह का माहौल बिगाडऩे और मतदाताओं को अपने पक्ष में कुत्सित प्रयास करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही। - जिले को 47 जोन और 376 सेक्टर में बांटा गया।
- कुल 351 संवेदनशीन मतदान केंद्र चिह्नित किए गए।
- 108 उडऩदस्ता और 108 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम।
- प्रत्येक थाने पर पुलिस की दो-दो क्यूआरटी टीम है।
- कुल 12 पिंक बूथ, जहां महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगी।
- अफवाह, आपत्तिजनक संदेश पर भी रहेगी पैनी नजर।
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्र के लिए सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता है। किसी भी तरह से चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।