कोरांव के भोगन गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
पुलिस प्रशासनिक चुनाव अधिकारी और भोगन की जनता में झड़प,एक चोटहिल,चक्का जाम,
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। कोराव विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय भोगन की बूथ संख्या 325और 326 पर पूर्व में घोषित ग्राम वासियों के चुनाव बहिष्कार के तहत एक जुट मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिससे उक्त बूथ पर वोटिंग प्रातः सात बजे से ही नहीं हो पाई। और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की झड़प भी हो गई। जिससे सभी अफसरों को गांव से भागना पड़ा।
प्राप्त जानकारी अनुसार भोगन ग्राम के मतदाताओं ने नहर नहीं तो वोट नहीं के तहत पूर्व में ही मतदान बहिष्कार किया था। जिससे 27 फरवरी को ग्राम वासियों ने वोटिंग किसी को नहीं होने दिया। जिसकी सूचना अफसरों को हुई तो मौके पर सीडीओ प्रयागराज बीडीओ एसपी जमुनापार सीओ मेजा इंस्पेक्टर कोरांव सहित दल बल के साथ भोगन पहुंचे,ग्रामवासियों को समझाया बुझाया किंतु किसी ने नहीं सुनी।
आरोप है कि उक्त अधिकारियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता के इशारे पर एक व्यक्ति को उकसा कर वोट जबरन फोर्स के प्रभाव में डलवा दिया। जबकि वहां पर बूथ एजेंट भी थे,वोट डालने वाले को ग्रामीण मंद बुद्धि वाला बता रहे,जिसे मनरेगा जॉब कार्ड के द्वारा वोट डलवाया गया।जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी शुरू हो गई। वोट डालने वाले रामाचल बेनबंस को ग्रामीण धुनते इससे पहले पुलिस उक्त वोट डालने वाले को लेकर भाग निकले। कोरांव पुलिस के एक वाहन से भीड़ तितर बितर करने के चक्कर में रोहित कुमार नामक युवक के पैर पर वाहन के पहिया चढ़ जाने से घायल हो गया। फिलहाल सीडीओ आदि पुलिस अफसरान वहां से आक्रोशित भीड़ को देख बड़ोखर पुलिस चौकी की तरफ निकल लिए। देर शाम तक चक्का जाम रहा।
इसी दौरान पूर्व विधायक रामकृपाल कोल कांग्रेस प्रत्यासी उसके बाद सपा प्रत्यासी रामदेव निडर कोल,फिर आरती देवी कोल शिवसेना प्रत्यासी भोगन गांव पहुंचे। मतदान करने की अपील किया किंतु ग्रामीण एक नहीं माने। सत्ता के जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश रहा। चर्चा है और लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस लिए एक वोट डलवा दिया कि उक्त बूथ से मतदान शून्य न रहे।
इसी प्रकार घुघा ग्राम के बूथ पर भी मतदान का बहिस्कार पूर्व नियोजित कार्यक्रम घोषणा के अनुसार ग्रामीणों ने किया था। किंतु पूर्व ब्लॉक प्रमुख कोरांव राम अवध कुशवाहा पूर्व विधायक रामकृपाल कोल के प्रयास पर तीन बजे दिन से कुछ लोगों को माना चुना कर बूथ तक लोगों को ले आए और मतदान शुरू कराया। वैसे साढ़े तीन बजे शाम तक घुघा में 121 वोट पड़ा था।