प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. सपा बूथ एजेंट ने कुंडा में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में जातिसूचक गाली, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
गुलशन यादव पर हमले के आरोप में एफआईआर
दरअसल, उत्तर प्रदेश में रविवार यानी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान किया गया. मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की हॉट सीट कही जाने वाली कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में हमले का मामला सामने आया. सपा ने आरोप लगाया कि गुलशन यादव पर कुछ अराजक तत्वों ने जानलेवा हमले की कोशिश की. इसके अलावा उनकी गाड़ियों पर पथराव और करीब तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए थे.