प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में आज प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.
प्रयागराज में कुल 53.77 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पहले सुबह 5 बजे तक 50.89, तीन बजे तक 42.29, एक बजे तक 30.37, 11 बजे तक 18.62, सुबह 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रयागराज की 12 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.
प्रयागराज में शाम 5 बजे तक 50.89 प्रतिशत वोटिंग
प्रयागराज में शाम 5 बजे तक 50.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पहले दोपहर तीन बजे तक 42.29 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 30.37 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
करेली में बम धमाके में युवक की मौत
करेली में बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है युवक ने साइकिल पर बम टांग कर रखा था. इसी दौरान धमाके में उसकी मौत हो गई.
प्रयागराज में दोपहर तीन बजे तक 42.29 प्रतिशत मतदान
प्रयागराज में दोपहर तीन बजे तक 42.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले, दोपहर 1 बजे तक 30.37 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
सपा ने सिद्धार्थनाथ सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा-261 के बूथ संख्या 179,180,181, 182,183 पर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं और मतदाताओं को मतदान से रोक रहे हैं. सपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
बुजुर्ग महिला स्ट्रेचर से पहुंचीं मतदान केंद्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक ले जाया गया. महिला का कहनाा है, मुझे ऐसे ही आना पड़ा क्योंकि मेरी पीठ में फ्रैक्चर है, लेकिन मैं वोट को बेकार नहीं जाने दे सकती. प्रयागराज में दोपहर 1 बजे तक 30.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक 19.14 और 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
फाफामऊ विधानसभा 254 के बूथ संख्या 148 पर ईवीएम मशीन खराब है. वहीं, शहर दक्षिणी विधानसभा 263 के बूथ संख्या 128 और 129 पर ईवीएम का बटन दबाने पर कोई लाइट नहीं जलती रहै. सपा ने दोनों मामलों की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा 261 के बूथ संख्या 234 पर ईवीएम मशीन खराब है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
फाफामऊ विधानसभा 254 के बूथ संख्या 66 पर ईवीएम खराब
प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा 254 के बूथ संख्या 66 पर करीब 2 घंटे से ईवीएम खराब है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
प्रयागराज में सुबह 11 बजे तक 18.62 प्रतिशत मतदान
प्रयागराज में वोटिंग जारी है. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 18.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग करछना में हुई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एक पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. अखिलेश की 40 सीट बच जाए तो बड़ी बात है. प्रदेश में लोग विकास और सुरक्षा चाहते हैं.
प्रयागराज के मंडलायुक्त संजय गोयल ने अपनी पत्नी श्रद्धा के साथ भारत स्काउट एंड गाइड पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह इलाहाबाद उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रयागराज में सुबह 9 बजे तक 7.07 फीसदी मतदान
प्रयागराज की 12 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 7.07 फीसदी मतदान हुआ है.
मतदान में समस्या पैदा करने वालों को भेजा जाएगा जेल- एसएसपी
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है. वोट पाने के लिए समस्या पैदा करने या गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इस चरण में 70% मतदान की उम्मीद कर रहे हैं. हमें बड़ी जीत हासिल होगी. हमें 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने की उम्मीद है.
प्रयागराज चुनाव: जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय हरवार सेकंड के बूथ संख्या 128 का जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार निरीक्षण करते हुए मतदान की स्थिति का जायजा लिया.
प्रयागराज चुनाव 2022: जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी संजय खत्री ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए गए. प्रयागराज में मतदान प्रक्रिया जारी है.
प्रयागराज में मतदाता
प्रयागराज जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 46 लाख 27 हजार 545 हो गई है, जिसमें 25 लाख 16 हजार 850 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 21 लाख 10 हजार 43 महिला मतदाता हैं. वहीं, 652 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डाला वोट
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज के ज्वाला देवी मंदिर इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां से बीजेपी प्रत्याशी हर्षवर्धन बाजपेयी के लिए वोट डाला है. हम लोग इस बार 300 का आंकड़ा पार करेंगे.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साईं बाबा मंदिर में की पूजा
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उनके परिवार ने प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में पूजा की. सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी में फिर बनेगी भाजपा सरकार- सिद्धार्थनाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में फिर भाजपा सरकार बनेगी. भाजपा को बहुमत मिलेगा. हमारी सरकार ने जनता की भलाई के लिए काम किया है. कानून व्यवस्था को सुधारा है.
प्रयागराज में दो कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रयागराज में योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान आज है. इस चरण में प्रयागराज की भी 12 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) ने यहां की 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी. वहीं, दो सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की थी.
फाफामऊ विधानसभा सीट
फाफामऊ विधानसभा में कुल 3,65,218 मतदाता है. पिछली बार यहां 57.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से गुरु प्रसाद मौर्य, सपा ने अंसार अहमद, बसपा ने ओम प्रकाश पटेल और कांग्रेस ने दुर्गेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
सोरांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट
सोरांव (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,79,190 मतदाता है. पिछली बार यहां 58.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने जमुना प्रसाद, सपा ने गीता शास्त्री, बसपा ने आनंद भारतीय और कांग्रेस ने मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर पासी समाज के मतदाता सबसे अधिक हैं.
फूलपुर विधानसभा सीट
फूलपुर विधानसभा में कुल 4,07,493 मतदाता है. पिछली बार यहां 58.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने प्रवीण सिंह पटेल, सपा ने मो. मुजतबा सिद्दीकी, बसपा ने राम तोलन यादव और कांग्रेस ने सिद्धनाथ मौर्य को टिकट दिया है.
प्रतापपुर विधानसभा सीट
प्रतापपुर विधानसभा में कुल 4,06,232 मतदाता है. पिछली बार यहां 55.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, सपा ने विजमा यादव , बसपा ने घनश्याम पांडेय और कांग्रेस ने संजय तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.
हंडिया विधानसभा सीट
हंडिया विधानसभा में कुल 4,00,400 मतदाता है. पिछली बार यहां 54.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां चुनाव हमेशा से यादव बनाम ब्राह्मण ही रहा है. यहां पर निर्णायक भूमिका अनुसूचित जनजाति के मतदाता निभाते हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने प्रशांत राहुल, सपा ने हाकिम लाल बिंद, बसपा ने नरेंद्र कुमार और कांग्रेस ने रीना कुमारी को प्रत्याशी बनाया है.
मेजा विधानसभा सीट
मेजा विधानसभा में कुल 3,25,229 मतदाता है. पिछली बार यहां 58.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने नीलम करवरिया, सपा ने संदीप सिंह, बसपा ने सर्वेश चंद्र तिवारी और कांग्रेस ने शालिनी द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है.
करछना विधानसभा सीट
करछना विधानसभा में कुल 3,49,373 मतदाता है. पिछली बार यहां 59.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने पीयूष रंजन निषाद, सपा ने उज्ज्वल रमण सिंह, बसपा ने अरविंद कुमार शुक्ला और कांग्रेस ने रिंकी पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा में कुल 4,58,876 मतदाता है. पिछली बार यहां 47.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सिद्धार्थनाथ सिंह, सपा ने ऋचा सिंह, बसपा ने गुलाम कादिर और कांग्रेस ने तस्लीमुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है.
इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा
इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा में कुल 4,08,036 मतदाता है. पिछली बार यहां 45.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सपा ने रईस चंद्र शुक्ल, बसपा ने देवेंद्र मिश्र नगरहा और कांग्रेस ने अल्पना निषाद को प्रत्याशी बनाया है.
इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट
इलाहाबाद उत्तर विधानसभा में कुल 4,41,912 मतदाता है. पिछली बार यहां 41.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने हर्षवर्धन बाजपेई, सपा ने संदीप यादव, बसपा ने संजय गोस्वामी और कांग्रेस ने अनुग्रह नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
बारा (सुरक्षित) विधानसभा सीट
बारा (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,34,275 मतदाता है. पिछली बार यहां 41.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने यहां से वाचस्पति, सपा ने अजय, बसपा ने डॉ. अजय कुमार और कांग्रेस ने मंजू संत को प्रत्याशी बनाया है.
कोरांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट
बारा (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,51,311 मतदाता है. पिछली बार यहां 59.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने राजमणि कोल , सपा ने रामदेव निडर, बसपा ने राजबलि जैसल और कांग्रेस ने रामकृपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है.