मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल में दक्षिणा को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो कैंची से हमला पाया गया। मामले में उस स्थान पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी को निलंबित किया गया है। वहीं धाम चौकी प्रभारी समेत 24 को लाइन हाजिर किया गया।
बुधवार को विंध्याचल थाना क्षेत्र में पंडों के बीच दक्षिणा की बात को लेकर विवाद हुआ। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा घटना में धारदार हथियार के रूप में कैंची से हमला कर घायल कर दिया गया था।
पुलिस द्वारा विवेचना में जान से मारने का प्रयास एवं कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओं की बढ़ोत्तरी किया गया है। घटना में प्रयुक्त कैंची को बरामद किया गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई। उन सभी 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिसमें चौकी प्रभारी धाम राजकुमार पांडेय भी शामिल हैं। घटनास्थल के निकट ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी कांताराम को निलंबित कर दिया गया है।