कोरांव/मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/सत्यम तिवारी)। कोरांव क्षेत्र के नेवढ़िया 42 गांव के रामाश्रय शुक्ल भाजपा विधायक कोरांव राजमणि कोल के पीआरओ थे।
रविवार को असामायिक हृदयाघात होने की वजह से राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में मौत हो गई जहां पर आज विधायक प्रतिनिधि स्व रामाश्रय शुक्ल का अंतिम दाह संस्कार महेवा (डेंगूरपुर) घाट माण्डा में किया जा रहा था कि अचानक विधायक राजमणि कोल बेहोश होकर गिर पङे जहां पर तत्काल आनन-फानन में उन्हें कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज हास्पिटल के लिए लेकर रवाना हुए ।