Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विधानसभा चुनाव: सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55% वोटिंग, इवीएम पर फिर उठे सवाल

 

sv news

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता कर रहे हैं. पिछले चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी.

sv news

*सुबह 11 बजे तक वोट देने में मऊ अव्वल*
आजमगढ़ : 20.12
भदोही : 22:24
चंदौली : 23.43
गाजीपुर : 19.35
जौनपुर : 21.84
मऊ : 24.74
मिर्जापुर : 23.41
सोनभद्र : 19.68
वाराणसी : 21.21
औसत मतदान : 21.55

*पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने की वोटिंग*
छावनी क्षेत्र स्थित स्कूल में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने लाइन में लगकर किया मतदान. फिर सेल्फी भी ली और ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस बीच मिर्जापुर में भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे. ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, 'मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.'

sv news


*सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें- अखिलेश यादव*
सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें.जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा'.

*बसपा सुप्रीमो मायावती की मतदाताओं से खास अपील*
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित.'
वाराणसी में यूपी की योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, 'योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.'

*माफियावादियों से प्रदेश को बचाने के लिए करें मतदान-*
सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

*इन तीन जनपदों में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान*
यूपी विधानसभा चुुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा सीट पर 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इनमें से 383-चकिया (जनपद-चंदौली) तथा 401-राबर्टसगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (जनपद-सोनभद्र) विधानसभा सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शेष 51 विधानसभा निर्वाचन सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा।
मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. उक्त के अतिरिक्त 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
4406 उम्मीदवारों में से 1209 राष्ट्रीय दलों से
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले से सातवें चरण तक चुनाव लड़ने वाले सभी 4442 में से 4406 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इन 4406 उम्मीदवारों में से 1209 राष्ट्रीय दलों से, 921 राज्य दलों से, 1266 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 1010 निर्दलीय हैं. वहीं, 36 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी है.

*सातवें चरण में यूपी के 9 जिलों के नाम...*
चुनाव आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान कराना तय किया है. 7 मार्च को होगा मतदान कराया जाएगा. इन 54 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

*सातवें चरण के तहत 7 मार्च को जिन 54 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है,उनमें* 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad