प्रयागराज (राजेश सिंह)। आज मंगलवार को नागपंचमी के पावन पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम के श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी अपनी टीम के साथ एक सघन अभियान के तहत प्रयागराज के सम्मानित नागरिको से, अपार्टमेंट, सोसाइटी मे रहने वालो से आग्रह निवेदन करेगे की आप अपने घर मे दो डस्टवीन रखे एक मे सुखा कचरा जैसे प्लास्टिक बोतल ग्लास दूसरे मे गीला कचरा जैसे किचन रसोई के सामग्री और उसे आप अपने दरवाजे पर रख दे सभी अपार्टमेंट, सोसाइटी के लोग अपने निचे रख दे जिससे सुबह नगर निगम की गाड़ी के सफाई कर्मचारी उसे उठा कर ले जायेगे आप सभी से सहयोग करने के लिये निवेदन आग्रह कर रहे तभी हम अपने प्रयागराज के हर गली, मोहल्ले, को साफ-स्वच्छ रख पायेगे ऐसे आप के सहयोग से ही यह सम्भव होगा इसके लिये श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट की टिम हर घर-घर जाकर लोगो को जागरुक करने के साथ आप सब से निवेदन भी कर रही सुखा कचरा गिला कचरा अलग अलग रखने की आदत डाले और ऐसे चलाये जा रहे मुहिम को स्वच्छता को मजबूरी न समझ कर संस्कार मे लाये और प्रयागराज को स्वच्छता के लिए अपने प्रयागराज के साथ-साथ अपने गली मोहल्ले की गरिमा बढाये कोई कही गन्दगी नजर आये तो नगर निगम के पार्षद को वार्ड को सूचित करे।