मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र में आजकल चोरों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं। बिना किसी डर और भय के चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों आक्रोश व्याप्त है।
बीती रात ग्राम सभा चपरतला के गोसौरा खुर्द मजरे में बना सामुदायिक शौचालय में लगा समरसेबल चोरी कर ले गये। सामुदायिक शौचालय में नियुक्त सफाइकर्मी श्याम कुमारी ने बताया कि बीती रात को म़ै घर चली गई और सुबह आकर देखा तो चोर तार काटकर समरसेबल उठा ले गये थे। चोरी की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान नंद लाल कुशवाह और 112 को दिया। मौके पर 112 आई और जांच करके चली गई। ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की तस्दीक की।