नैनी, प्रयागराज (शकील खान)। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी क्षत्रिय कल्याण समिति यमुनापार के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 20 मार्च दिन रविवार को मध्यान्ह 12:00 बजे से चन्द्रलोक गेस्ट हाउस अवंतिका कालोनी नैनी प्रयागराज मे किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री डी के सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्यअतिथि उ० प्र० सरकार के पूर्वमंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत आईजी सी०पी० सिंह करेगे। श्री सिंह के अनुसार समारोह मे आपसी मेलमिलाप के साथ ही हास्य कवियों द्वारा लोगों को गुदगुदाया जायेगा। समिति के अध्यक्ष गुरु प्रकाश राव, महामंत्री डी के सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने क्षत्रिय बन्धुओं से समारोह मे सक्रिय सहभागिता हेतु अनुरोध किया है।