लखनऊ (दिवाकर सिंह)। किसी भी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं I आप सब के सहयोग से ही सार्वजनिनक समस्याओं का निराकरण संभव है।
उक्त बातें मा० राजेश्वर सिंह "भैयाजी" लोकप्रिय विधायक सरोजिनी नगर ,बन्थरा स्थित डी के पैलेस के प्रांगण में ग्रामीण मंडलों के सेक्टर संयोजक,मंडल महामंत्री, जिला प्रभारी तथा मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे । श्री सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र की समस्याएं एवं उसके समाधान के लिए अगले एक सप्ताह में पत्राचार से अवगत करायें,ताकि निराकरण के लिए प्रयास किया जा सके ।
क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर विस्तार में चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं की जानकारी मिलने पर, समाधान के लिए मेरे द्वारा शीघ्र प्रयास किया जायेगा । साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं ॥
उक्त अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से वीरेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह चौहान, श्री कृष्णा लोधी, राजकुमार, रामलाल, नवलेश प्रताप सिंह, मुकेश शर्मा, राज कुमार रोहित, संजय सिंह, तथा सभी सेक्टर के संयोजक व उपस्थित समस्त पदाधिकारी गण को उपस्थित होने की श्री सिंह ने धन्यबाद ज्ञापित किया ।