मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव/श्रीकान्त यादव)। विधायक सन्दीप पटेल के साथ युवाओं ने होली पर्व की शुरुआत कर बधाई दिया है। विधायक को अबीर गूलर एवम रंगों से युवाओं ने रंग कर जनसमस्याओं से रूबरू कराया है।
बतादें की मेजा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सन्दीप पटेल शुक्रवार की सुबह होली पर्व मनाने के लिए अपने ननिहाल मांडा के मसौली गांव पहुचें। इस दौरान युवाओं ने अबीर गुलाल एवम रंग लगाकर होली पर्व की शुरुआत किया। उक्त विधायक ने भी सभी युवाओं को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया। वहीं युवाओं ने विधायक को क्षेत्रीय समस्याओ सेरुबरु कराते हुए अबिलम्ब निस्तारण हेतु अपील किया। विधायक ने कहा कि प्रत्येक समस्याएं निस्तारित कराई जायेगीं। इसके बाद विधायक युवाओं के साथ होली पर्व मनाने के लिए क्षेत्रों में निकल पड़े। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मसौली राजकुमार, मुकेश तिवारी, अंकित पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, अजय पटेल, अरुण, धर्मेंद्र, नीरज यादव प्रधान, विजय यादव, रविंद्र सुशील यादव सहित तमाम लोग रहे।