प्रयागराज (राजेश सिंह)। साइबर ठगों की करतूत बढ़ती ही जा रही है। ठगों ने रिटायर्ड आईजी श्रीराम त्रिपाठी को भी नहीं बख्शा। फोन कर खुद को उनका करीबी बताते हुए विश्वास में लिया और 50 हज़ार रुपये बैंक में ट्रांसफर करा लिए। साइबर सेल में शिकायत के बाद जार्जटाउन थाने में पुलिस ने आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू रोड के रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी आईजी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। तीन मार्च की रात उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन उठाते ही फोन करने वाले ने अपना नाम दिनेश सिंह बताया। कहा कि सर्दी, जुकाम होने के कारण आवाज नहीं पहचान पा रहे हैं। बातों में उलझा कर शातिर ने रुपये उधार मांगे। रिटायर्ड आईजी ने फ़ोन अपनी बेटी को दे दिया। शातिर दिनेश ने कहा पिताजी से बात हो गई है आप रुपये ट्रांसफर कर दें। बेटी ने बताए गए अकाउंट में 25-25 हजार रुपये दो बार में ट्रांसफर कर दिए।