प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के झूंसी थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर बृहस्पतिवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक से प्रयागराज से झूंसी लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दोनों युवकों को पीछे से कुचल दिया। हादसे में एक युवक डंपर के पिछले हिस्से में फंसकर तकरीबन 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक फरार हो गया था। हादसे के कारण शास्त्री पुल के डाउन लेन पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
शास्त्री पुल पर बृहस्पतिवार की रात करीब 10:45 बजे बाइक सवार दो युवक झूंसी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शास्त्री पुल पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दोनों युवकों को पीछे से रौंद दिया। हादसे में एक युवक डंपर के पिछले हिस्से में फंसा रहा। डंपर चालक उसे घसीटता हुआ तकरीबन 100 मीटर दूर तक गया। इसके बाद चालक फरार हो गया। एसओ झूंसी महेश मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान एक युवक की पहचान विशाल मिश्रा (35) निवासी मोरी, दारागंज के रूप में हुई। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई थी। घटना की जानकारी मृतक विशाल के परिजनों को दे दी गई है।
