मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गुरुवार शाम को रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला छात्र हुआ लापता, परिजनों में मचा कुहराम।
इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत पकरी सेवार निवासी राकेश दुबे का बीए प्रथम वर्ष का छात्र अभय दुबे उर्फ यश (20) शाम पांच बजे घर से रिश्तेदारी गढ़वा बुआ के यहां जाने के लिए कह कर निकला था। देर रात तक न पहुंचने पर परिजन परेशान हो कर सभी रिश्तेदारियों में फोन कर जानकारी ली, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। लापता छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।