प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश नूरैन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धूमनगंज, कर्नलगंज और एसओजी नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने 5 नवंबर 2025 को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेली गांव से की।
नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली, रसूलपुर मरियाडीह, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज का निवासी है। वह थाना धूमनगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0-342/2025 से संबंधित मामले में वांछित था, जिसमें धारा 103(1)/ 352/191(2)/3(5) बीएनएस और 3(2)(V) एससी/ एसटी एक्ट के तहत आरोप हैं।
नूरैन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में मु0अ0सं0 724/2019 (विभिन्न धाराओं में), कर्नलगंज थाने में मु0अ0सं0 958/2019 (गोवध अधिनियम), और होलागढ़ थाने में मु0अ0सं0 238/2015 (गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम) सहित कई मामले दर्ज हैं।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में धूमनगंज थाने से प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल प्रभूनाथ राय, कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह और कांस्टेबल मो. इमरान शामिल थे। एसओजी नगर टीम से उपनिरीक्षक सविन तोमर, हेड कांस्टेबल विनोद दुबे, राकेश दुबे, अखिलेश राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र, देवर्षि दिवाकर और निहाल राय भी इस अभियान का हिस्सा थे।
