मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र में चोर उचक्को का गिरोह पूरी तरीके से सक्रिय है चोर उचक्के को तनिक भी कानून का भय नहीं रहा जो बिना खौफ के आए दिन क्षेत्र में घटना को अंजाम दिए चले जा रहे हैं।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर पिंटू सेठ निवासी सिरसा जय मां वैष्णो इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान खोल रखी है। तहरीर के अनुसार रविवार की शाम उच्चको के द्वारा दो सिलाई मशीन को उनकी दुकान से पार कर दिया गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।कैमरे में साफ साफ देखा जा रहा है कि एक उच्चका बाइक लेकर दुकान के बाहर खड़ा है तथा दूसरा उच्चका आराम से दुकान से सिलाई दो मशीन को लेकर बाइक पर बैठकर बड़े ही आसानी से निकल जाता है। वही पीड़ित के द्वारा सिरसा चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। हौसला बुलंद उचक्को के द्वारा चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।