बड़े हनुमान मंदिर पर बदसलूकी का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत ने प्रयागराज पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करके पूर्व डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट किया। लिखा है कि- इलाहाबाद में एक भयानक और अपमानजनक दिन। दुख की बात है और जाहिर है आप उत्तर प्रदेश में आम आदमी की तरह यात्रा नहीं कर सकते। संगम क्षेत्र में कुछ गुस्सैल और बदमिजाज उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआई और एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों ने मुझे गालियां दीं और बुरी तरह अपमानित किया।
आगे लिखा कि- संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर पर भीड़ थी, इसलिए मैंने एक मोटे, लेकिन जवान दरोगा की मदद लेने की कोशिश की जो अपनी बाइक पर पान चबा रहा था। विनम्रता से अपना परिचय दिया। मोबाइल से नजरे हटाए बिना, उसने गुस्से से जवाब दिया, "उस गेट पर बताओ।" गेट पर मौजूद पुलिसवाले ने परिचय के बाद, बदतमीजी से धमकी भरे अंदाज में कहा, "पीछे हट, वीआईपी पास ला", हालांकि साथ ही वह दूसरों को मंदिर परिसर में आने देता रहा। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मुस्कुराते रहे और इस दृश्य का आनंद लेते रहे।
पंजाब के पूर्व डीजीपी आईपीएस शशिकांत ने प्रयागराज पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन करने के दौरान हुई बदसलूकी का विस्तृत उल्लेख करते हुए उन्होंने एक्स पर अनुभव साझा किया। इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।
आईपीएस शशिकांत ने 25 नवंबर को बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने आए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा, दर्शन के दौरान भीड़ अधिक होने पर उन्होंने मंदिर में तैनात एक पुलिस कर्मी से सहायता का अनुरोध किया। परिचय देने के बावजूद संबंधित पुलिसकर्मी ने बदसलूकी से बात की और उन्हें गेट की ओर भेज दिया। गेट पर मौजूद पुलिस कर्मी ने भी परिचय देने के बाद कथित रूप से रुखे और धमकी भरे लहजे में कहा पीछे हटो, वीआईपी पास लाओ। उन्होंने लिखा कि जबकि वह अन्य लोगों को प्रवेश दे रहा था। इस दौरान आसपास मौजूद पुलिस कर्मी इस पूरी स्थिति पर मुस्कुराते रहे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
एक्स पर प्रयागराज पुलिस ने पूर्व डीजी जेल आईपीएस शशिकांत की बातों का जवाब दिया है। डीसीपी सिटी ने बताया कि बड़े हनुमान जी मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दर्शनार्थियों से मृदुल व्यवहार करें और उनकी सहायता सुनिश्चित करें।
