प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों और धूमनगंज पुलिस के बीच विवाद हो गया। पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने थाने के सामने कानपुर मार्ग पर सड़क जाम शुरू कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वकीलों को अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ता कार्रवाईकी मांग पर अड़े रहे।
