मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी) । होलिका विवाद में मारपीट के चार दिन बाद दौरान इलाज किशोर की मौत के नामजद चार आरोपियों में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा ।
थाना क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम पंचायत के टीकापुर गाँव निवासी अशोक कुमार मिश्रा के तहरीर पर पुलिस ने होलिका विवाद में घायल उनके बेटे प्रियांशु 14 वर्ष को सीएचसी से नाजुक दशा में इलाज हेतु स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज भर्ती करा दिया था । सोमवार सायं दौरान इलाज प्रियांशु की मौत हो गयी थी । मौत के बाद मंगलवार सायं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ाकर पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में लग गयी । बुधवार सुबह मांडा रोड तिराहे से पुलिस ने शिवम् पांडेय ऊर्फ बिहारी , सौरभ पांडेय व सचिन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। शिवम् पांडेय मुख्य हत्यारोपी बताया गया । चार नामजद आरोपियों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा । गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक राम केवल यादव व हमराही सिपाही श्रवण कुमार, अनीश कुमार, गौरव, प्रमोद कुमार व खुशबू तिवारी शामिल रहे ।