मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
आज़ादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाना है, जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा का संदेश पहुँचाना है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य निश्चित,प्रगति सुनिश्चित के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, प्रयागराज के तत्वावधान में 22 अप्रैल को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी होंगी। जिसमें सुरक्षित मातृत्व के मंत्र,स्वस्थ नवजात शिशु के मंत्र,खुशहाल बचपन के मंत्र,स्फूर्तिवान किशोर का मंत्र,नियोजित परिवार के मंत्र और सम्मानित वृद्ध के मंत्र की जानकारी दी जाएगी। सी एच सी मेजा के अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय ने देते हुए बताया की स्वास्थ्य मेले में सुरक्षित मातृत्व के मंत्र,स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,मोतियाबिंद की जाँच,मुंह का कैंसर,आयुष्मान भारत कार्ड,निःशुल्क दवाईयाँ,टीकाकरण,योग और ध्यानमधुमेह, उच्च रक्तचाप,निःशुल्क जाँच आदि सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। श्रीमती राय ने मेजा ब्लाक के समस्त पीड़ितों से उक्त अवसर पर पहुंच कर स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाने की अपील की है।