शोभायात्रा में श्री रामचंद्र, माता सीता और भाई लक्ष्मण संग हनुमान जी की झांकी हाथी, घोड़ा दल के साथ निकाली गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सबको साथ मिलकर चलना है। हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाईचारा के समान रहना है। यह शोभायात्रा चौका से होते हुए सीओडी, मामा-भांजा तालाब, सरंगापुर से वापसी चाका ब्लाक डांडी महेवा टीसीआई चौराहा गंगोत्री नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ। शाम को राम जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।
भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पूरा पंडाल में जय श्री राम के उद्घोष से गूंजता रहा। मौके पर जिला युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, जिला महामंत्री प्रशांत ठाकुर, महानगर महामंत्री वरुण सिंह, जिला प्रभारी बृजेश सिंह, संगठन महामंत्री दिनेश यादव, नीरज त्रिपाठी महामंत्री चाका प्रदीप कुमार, रोहित निषाद ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना नैनी प्रभारी व गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज भारी पुलिसबल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।