यमुनानगर प्रयागराज (अभिषेक मिश्र)। यमुनानगर के एसीपी कार्यालय मेजा में तैनात दरोगा संजय अवस्थी का ट्रांसफर कानपुर जोन हो गया। दरोगा के लिए ट्रांसफर के बाद विदाई का दिन यादगार बन गया दरोगा के करीबियों, हितैषियों और आम लोगों ने एसीपी कार्यालय से उनकी विदाई नम आँखों से की।
चारों तरफ से दरोगा पर फूल बरसाए जाते रहे।बतादे की बुधवार को मेजा एसीपी कार्यालय में तैनात दरोगा संजय अवस्थी को स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें एसीपी मेजा एसपी उपाध्याय व पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा कि उनके करीब 3 सालों का कार्यकाल को लोगों को सीख लेनी चाहिए। जिस तरह इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्व का निर्वहन किया। वह काबिले तारीफ रहा। विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने पहुंचकर कार्यालय में दरोगा संजय अवस्थी को भीनी भीनी आंखों से विदाई दी। क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर दरोगा संजय अवस्थी की आंखे भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने की बधाई दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों में उनका खौफ था, जबकि ईमानदार नागरिकों के लिए हुए सहज उपलब्ध थे यही वजह रही कि उनकी विदाई को शानदार बनाया गया।