मेजा ब्लाक मतदान केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी संजय खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय शनिवार दोपहर में मतदान केंद्र उरुवा पहुंच एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडे खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह के साथ मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। दोपहर 12.30 तक मेजा में 150 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे, जिसमें कि 74 महिला 75 पुरुष थे।
मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी डाक्टर केपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा डाक्टर प्रेम शंकर शुक्ल उर्फ मुन्नन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, हरिमोहन पाण्डेय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।