आग बुझाने में जुटी उत्तर प्रदेश फायर सर्विस सेवा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). शनिवार को दोपहर मेजा के दरी गांव के पहाड़ी पर जंगल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. जंगल से एक किलोमीटर दूर खेतों में काम कर रहे किसानों की सुचना पर उत्तर प्रदेश फायर सर्विस की सेवा पंहुचकर आग बुझाने में जुटी हुई है. जंगल में लगी भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आसपास के गांवों के लोगों मे हडकंप मचा हुआ है.