मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के मेजारोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के डाउन लाइन रेल पटरी के बगल झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। घंटों रेलवे कर्मचारियों के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था। लेकिन तेज हवाओं के बीच आग विकराल रूप लेती जा रही थी जिससे हड़कंप मचा रहा है. हालांकि इस घटना के दौरान रेल अवागमन बाधित नही हुआ। मेजारोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर पंडित का पुरा गांव के सामने रेलवे पटरियों के बगल दिल्ली हावड़ा रेल पर झाड़ियों में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन फानन में वहां मौजूद रेलकर्मी मौके पर पहुचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गए। सूचना पर पहुंची फायर कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने की कवायद जारी रही.