मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। डॉक्टर अम्बेडकर शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा समाजसेवी हर्षित मिश्र के आवास श्यामनगर चपौर में निःशुल्क गोल्डेन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) का कैम्प लगाया गया। गोल्डन कार्ड अंत्योदय कार्ड धारक के लाभार्थी का बनना है। ग्राम सभा में कुल 64 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिनकी यूनिट 240 है। आपरेटर सूर्य प्रताप सिंह द्वारा निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया गया। संस्था के सचिव हर्षित मिश्र ने बताया कि अपने ग्राम पंचायत से शुरुआत की है अब इसी को अनवरत लोगो को जागरूक किया जाएगा और सरकार की मंशा को लोगों तक पहुँचाया जाएगा। उक्त अवसर पर पूर्व प्रधान रविकांत मिश्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्मृता श्रीवास्तव, कोटेदार आशीष गौड़, पंचायत सहायक अर्चना गौड़, आशा बहू निर्मला देवी, मीरा देवी और द्रोपती देवी, रामवकिल पटेल, कृपाशंकर गौड़, कल्लू बिंद आदि उपस्थित रहे।