Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्वस्थ जीवन शैली एक अच्छे जीवन की नींव -गंगाप्रसाद मिश्र

 *ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य के बारे में दी गई जानकारियां

*सुगर, बीपी अन्य जांच के साथ मरीजों को दी गईं दवाएं, गर्मी में सावधानी बरतने की दी गई सलाह



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

स्वस्थ जीवन शैली एक अच्छे जीवन की नींव होती है। ऐसे जीवनशैली को हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती लेकिन कई लोग व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं, दृढ़ संकल्प की कमी और व्यक्तिगत मुद्दों जैसे कई कारणों से इसका पालन नहीं कर पाते हैं। आजकल एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने के लिए बहुत दृढ़ संकल्प लेना पड़ता है। पूरे दिन के दौरान इतने सारे कार्यों को एक साथ पूरा करते हुए हमारा स्वास्थ्य का संतुलन अक्सर बिगाड़ जाता है।उक्त बातें ब्लॉक प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में आयोजित बृहद स्वास्थ्य मेले के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं।उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने और उसे किस तरीके से हासिल किया जा सकता है।इसे जानने और समझने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार ने ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जा रही है और उसका इलाज भी किया जा रहा है।

 


मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र,पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ल के साथ सीएचसी अधीक्षक डा. ओमप्रकाश ने किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए और मेले में आने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने की अपील की गई।प्रमुख प्रतिनिधि ने भीषण गर्मी में सफल आयोजन के लिए सीएचसी प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ रखने की दृष्टि से इस तरह के मेलों का आयोजन पूरे प्रदेश में करवा रही है।श्री मिश्र ने कहा कि बीते पांच साल के दौरान उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हर तरह से मजबूत किया। कोरोना काल में बीमार होनेवाले लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई। लोगों को राशन उपलब्ध करवाया। इसके बाद लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगवाई गई।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 102 और 108 एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है। गर्भवती, धात्री महिलाओं के टीकाकरण, खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।लोगों को टेली मेडिसिन की सुविधा दी जा रही है।मुख्य अतिथि ने मुन्नन शुक्ल और अधीक्षक तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय के साथ विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर जानकारी ली।पूर्व प्रमुख ने मेले में आए हुए सभी लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की।


ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में  उमड़ी भारी भीड़ ने बुखार, पेट दर्द, सुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डी रोग व अन्य बीमारियों से संबंधित डेढ़ हजार से अधिक मरीजों ने इस आयोजन का लाभ उठाया। सीएचसी अधीक्षक डा. ओमप्रकाश के मुताबिक स्वास्थ्य मेले में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई और आवश्यकता के अनुरूप उन्हे दवाएं और सलाह भी दी गईं। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे सरकारी अस्पताल में आकर इलाज करवाएं।मेले में इलाज के निमित्त आने वाले लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी मंच के माध्यम से दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान संघ जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने किया। 

Svnews

अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आने वाली भीड़ को संभालने के लिए आधा दर्जन से अधिक डाक्टरों की टीम लगाई गई थी, जिसमें डॉक्टर समीम अख्तर, डाक्टर बबलू सोनकर, डॉक्टर शाश्वत सिंह,डाक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर सरला सिंह, डॉक्टर रेशमा सरन, खून जांच के लिए नीरज कुमार द्विवेदी, दीपू त्रिपाठी और रामकुमार पाल तथा दवा वितरण के लिए पंकज सिंह, सुनील सिंह और कृष्णा प्रसाद ने मोर्चा संभाला।इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक से एडीओ (को) विष्णु प्रभाकर मिश्र, एडीओ (समाज कल्याण) कमलेश मिश्रा, ग्राम सचिव राजेश त्रिपाठी, शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मेजा के अलावा शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पंचायत विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad