प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे एसएसपी ने लापरवाही पर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया. बता दें कि ठगी के आरोपी को पकड़कर थाने से मुचलके पर छोड़ना कीडगंज थाना प्रभारी और बैरहना चौकी इंचार्ज को महंगा पड़ा। एसएसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को कीडगंज थाना प्रभारी मनोज यादव और चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित को जांच सौंपी गई है। कीडगंज के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मोबाइल बुक कराया था। फ्लिपकार्ट कंपनी से मोबाइल डिलीवरी के लिए भेजा गया लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने मोबाइल गायब कर दिया। इस मामले में अमानत में खयानत का कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और मोबाइल भी बरामद कर लिया। सात साल से कम की सजा होने का हवाला देते हुए चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने आरोपी को थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया। जब इस बात की जानकारी पीड़ित पक्ष को हुई तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। आरोप लगाया कि सेटिंग करके आरोपी को थाने से छोड़ा गया है। उसे कोर्ट ले जाकर जज के सामने भी पेश नहीं किया गया। भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर कप्तान ने दोनों को निलंबित कर दिया।