तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव में बीती रात रिमझिम बारिश के बीच एक किसान का रिहायशी मकान ढह गया। जिससे हजारों का नुक़सान हो गया। मकान की बाहरी दीवारें ढह गई जिससे गनीमत रही कि अंदर सो रहा परिवार भी बाल-बाल बच गया। वहीं पीड़ित ने मेजा तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
बता दें कि गुनई गहरपुर गांव निवासी ठाकुर प्रसाद यादव किसान हैं, वह मंगलवार की शाम खाना-पीना खाकर परिवार के साथ सोए हुए थे कि अचानक रात में रिमझिम बारिश के बीच उनका मकान भर-भरा कर ढह गया। मकान की बाहरी दीवारें ढह गई, जिससे गनीमत रही कि अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। गांव के समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने पीड़ित किसान के लिए तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।