Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ का चला डंडा, वैन में मिले ठूंसकर भरे 17 बच्चे

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एआरटीओ प्रवर्तन का स्कूली वाहनों के खिलाफ डंडा चला। कई वाहनों को बंद कर दिया गया तो कईयों का चालान काटा गया। चेकिंग के दौरान स्कूल वैन को पीछा कर एआरटीओ प्रयागराज ने रोका तो स्कूली वैन में ठूंसकर भरे 17 बच्चे पसीने से तर-बतर पाए गए। बुधवार की दोपहर में एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता व प्रवर्तन सिपाही गुंजन तिवारी ने चाका ब्लॉक के पास एक स्कूली वैन को पकड़ा, जिसमें ठूंस-ठूंस कर 17 बच्चों को बैठाया गया था। बच्चे पसीने-पसीने थे।

SV News

यह देखकर संभागीय परिवहन विभाग की टीम हैरान रह गई। चालक को फटकार लगाते हुए वैन के कागजात चेक किए तो पता चला कि पांच साल पहले से ही इसका फिटनेस खत्म था। बच्चों को उनके घर छोड़वाने के बाद वैन को घूरपुर थाने लाकर सीज करवा दिया गया। इसके अलावा चार और स्कूली वाहनों को सीज करने के साथ ही 18 अन्य वाहनों का चालान काटा गया। अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता और सुरेश कुमार समेत पांच टीमें जांच में लगी हैं। भूपेश गुप्ता को यमुनापार में लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता ने बताया कि वैन को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा चार और स्कूली वाहनों को फिटनेस, इंश्योरेंस न होने पर सीज किया गया है। वहीं कमियां पाए जाने पर 18 वाहनों का चालान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad