मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा के सुरवांदलापुर स्थित सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर शुक्रवार से गेहूं का तौल शुरु हो जाएगा। तौल के लिए सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। जानकारी मांडा के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी सुरवांदलापुर अरविंद कुमार ने दी कि किसानों को आनलाइन पंजीकरण के बाद गेहूं तौल के लिए केंद्र पर लाना होगा । खरीद व तौल में वही प्रक्रिया रहेगी, जो धान खरीद के लिए निर्धारित की गयी थी । केंद्र पर कंप्यूटराइज्ड तराजू पर तौल होगा और 2015 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खाते के माध्यम से आनलाइन भुगतान होगा । गेहूं खरीद के लिए अभी कोई सीमा निर्धारित नहीं किया गया है । तौल एक अप्रैल शुक्रवार प्रातः दस बजे से शुरु होगा ।