नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। गुरुवार को ग्राम प्रधान दीप चंद्र पासी के नेतृत्व में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर झांकी निकाली गई।
डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती पर झांकी यात्रा ग्राम प्रधान डांडी दीपचंद उर्फ मुन्ना पासी के नेतृत्व में इंदलपुर से होते हुए गंगोत्री नगर, खान चौराहा, महेवा टीसीआई चौराहा, डांडी चाका ब्लाक होते हुए मामा भांजे तालाब पर समाप्त हुआ। जिसमें भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी विपिन कुमार, गंगोत्री नगर चौकी प्रभारी उपेंद्र तिवारी सुरक्षा के दृष्टिगत मौजूद रहे।