मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खूंटा गांव मे गेंहू के कटाई के बाद खेत में लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया जिससे हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार एक किसान के द्वारा गेंहू की कटाई हार्वेस्टर से कराने के बाद खेत साफ करने के लिए सुबह लगभग नौ बजे खेत में आग लगा दी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। अगल-बगल के खेतों में रखे भूसा व हार्वेस्टर से काटे गए गेंहू के पुआल को आग ने चपेट में लिया। लगभग दो किलोमीटर दूर तक के क्षेत्रफल में फैल गई है। जिससे गांव मे हड़कंप मच गया। जिसकी वजह से खूंटा, सींकी व सुंदरपुर मजरा आग के चपेट में आने की संभावना देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व डायल 112 पुलिस को सुचना दी। जिससे मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।