मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लाक प्रमुख आरती गौतम की अध्यक्षता में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ एक बैठक संपन्न हुआ। बैठक के दौरान ग्राम विकास योजनाओं को रखा गया। खंड विकास अधिकारी ब्रह्म पाल सिंह ने कहां की योजनाओं का लाभ गरीब निर्धन पात्र व्यक्तियों के लिए है, जो उनका अधिकार है। किसी के अधिकार में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। उन्होंने ग्राम विकास की संपूर्ण योजनाओं को बैठक के माध्यम से साझा किया। विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सम्मुख योजनाओं की जानकारी दी। बैठक के दौरान बाल पुष्टाहार वितरण तथा राशन कार्ड बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। मौके पर रहे खाद्य आपूर्ति अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का कोरम पूरा हो चुका है। अधिकारी का आदेश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी बारी-बारी से ग्राम विकास योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। खंड विकास अधिकारी ब्रह्म पाल सिंह ने बताया कि जल संचय जीवन से जुड़ा हुआ है। इसके लिए कई योजनाएं ग्रामीण स्तर सरकार द्वारा संचालित किए गए हैं। सभी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन के लिए विशेष जोर दिया गया। उक्त मौके पर वीडीओ ब्रम्हपाल सिंह, एम आई प्रदीप अवस्थी, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश दुबे, एडीओ पंचायत सुदामा राम गावड़े, सीएचसी अशोक पाल, सप्लाई इंस्पेक्टर दिनेश पाशी, एडीओ कोऑपरेटिव कामराज जायसवाल व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।