प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाल तुषार दत्त त्यागी को मेजा थाना से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार ने तत्कालजीजी प्रभाव से दो थाना प्रभारी, एक दरोगा व एक आरक्षी का स्थानांतरण किया। बता दें कि कोतवाल मेजा तुषार दत्त त्यागी को थाना मेजा से पुलिस लाइन, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर को प्रभारी वीआईपी सेल से प्रभारी यूपी - 112 प्रयागराज, दरोगा शांतनु चतुर्वेदी को हाई कोर्ट सुरक्षा से प्रभारी सर्विलांस सेल प्रयागराज व आरक्षी चालक रमेश कुमार मिश्रा को थाना हंडिया से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।