प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामूहिक दुराचार के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दरोगा शिव प्रताप सिंह के द्वारा सामूहिक दुराचार के आरोपी सोनू उर्फ अली अहमद पुत्र महताब अहमद व एजाज पुत्र इद्दू निवासीगण बख्शी मोड़ थाना करेली को मुखबिर की सूचना पर मंदरी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सामूहिक दुराचार के दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया।