मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एक ही मोहल्ले के दो लोगों ने बारात में अपने पड़ोसी को गालियाँ देते हुए पीटा । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के गुड़गवां गांव पिंटू बिंद ने रविवार सुबह थाने में तहरीर दी कि शनिवार रात गाँव में बारात आयी थी । बारात में ही मामूली बात पर उनके पड़ोसी कैलाश बिंद व दिलीप बिंद ने उनको गालियाँ देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । पीड़ित का इलाज व डाक्टरी जांच मांडा सीएचसी में कराया गया।