पीड़ित का आरोप थाने में दी गई तहरीर, नहीं हुई कार्रवाई
करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना थाना क्षेत्र के सोनाई डिहवा गांव मे एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने ले उड़े। जानकारी पर पीड़ित ने करछना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के सोनाई डिहवा गांव निवासी रमेश कुमार मिश्रा परिवार के साथ नैनी रहते हैं। गांव में उनके मकान में ताला लगा हुआ था। रमेश मिश्रा ने करछना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के गहने ले उड़े। सुबह जब आसपास के लोगों ने घर का टूटा ताला देखा तो उन्हें सुचना दी। पीड़ित का आरोप है कि थाने में तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।