मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति व सास ने विवाहिता को प्रताड़ित व परेशान कर घर से निकाल दिये । पीड़िता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव गाँव निवासिनी संजना आदिवासी ने इंस्पेक्टर मांडा को तहरीर दी कि उसकी शादी मई 2020 में मांडा थाना क्षेत्र के बदौआ गाँव निवासी गुलाब आदिवासी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी । शादी में उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपये नकद, बाइक व घर गृहस्थी के सभी सामान दिया था । शादी के बाद से ही उसके पति गुलाब व सास दहेज में दो लाख रुपये और लाने के लिए उसे प्रताड़ित और परेशान करने लगे । पति शराब पीकर कमरे में बंद कर उसको अक्सर पीटता था । पति ने चिमटा गर्म कर उसे जलाया और चाकू से कलाई पर वार कर घर से निकाल दिया। बिरादरी पंचायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ । तहरीर पर पति व सास के खिलाफ पारिवारिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गालीगलौज आदि का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।